Friday, December 27, 2019

बाज़ार जैसे गुड़ पारे बनाएं घर पर आसानी से | Winter Special Gud Para Rec...

Wednesday, October 2, 2019

नवरात्री व्रत के लिए सैंडविच या कटलेट Sandvich Navratri Vrat

नवरात्री व्रत के लिए सैंडविच या कटलेट
Sandvich Navratri Vrat 
सामग्री
1 कप सिंघाड़े का आटा
1 कप लौकी कद्दूकस करी हुई
1 बड़ा आलू उबला हुआ
1 चम्मच अदरक कद्दूकस करी हुई
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
स्वादानुसार सेंधा नमक
2 चम्मच धनिया
2 चम्मच घी
2 कप पानी
 san1

san2
san3
san4

san5


विधि (how to make sandwich for vrat or fast)
  • सिंघाड़े के आटे में पानी डाल के पतला घोल बना ले|
  • आटे के घोल में कद्दूकस करी हुई लौकी, कद्दूकस कर हुआ आलू, अदरक हरी मिर्च, धनिया और नमक डाल के अच्छे से मिक्स कर ले|
  • कढ़ाई में एक चम्मच घी डाल के गरम करे, सारा मिश्रण डाल दे, धीमी धीमी आंच पर मिश्रण को गाढ़ा होने तक पका ले|
  • एक प्लेट को घी लगा के चिकना कर ले सारा मिश्रण उस प्लेट में पलट दे और अच्छे से ब्रेड जितना मोटा फैला दे|
  • ½ घंटे तक ठंडा होने दे फिर मनचाहे अकार में काट ले|
  • तवे पर घी डाले और टुकड़े दाल के धीमी धीमे आंच पैर दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेक ले|
  • मनपसंद व्रत की चटनी के साथ गरम गरम सर्व करेऔर व्रत में भी अच्छे खाने का आनंद ले|

इस बार नवरात्री व्रत में बनाये कुछ नये तरीके का नाश्ता ये टेस्टी व्रत के...

Sunday, February 24, 2019

एक बार ऐसा बैगन का भरता बनाओगे तो सब बार बार मांगेगे | Punjabi Baigan Ka...

Atta Jaggery cake - आटे और गुड़ का केक बनाने की रेसिपी

Atta Jaggery cake - आटे और गुड़ का केक बनाने की रेसिपी
सामग्री
  • 1 कप गेहूं का आटा
  • 1/2 कप गुड़
  • 3/4 कप पानी
  • 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 2 चुटकी नमक
  • 1/2 चम्मच दालचीनी का पाउडर
  • 1/3 कप तेल
  • 1/2 कप मिली जुली मेवा (काजूबादामअखरोटकिशमिश)
  • 1 बड़ा चम्मच टूटी फ्रूटी

विधि(How to make whole wheat cake using jiggery)

गुड़ में ¼ कप पानी डाल के घोल ले, फिर छान के अलग रख ले|
आटे में बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, दालचीनी, नमक मिला के छान ले|
मेवा को काट ले सारे मेवे और टूटी फूटी को मिला ले एक चम्मच आटा डाल के मिला दे अलग रख ले|
गुड़ के पानी में तेल डाल के मिक्स करे और उसे आटे में डाल दे, आधा कप पानी और डाल ले अच्छे से मिक्स करे|
कटे हुए मेवे डाल के मिला दे|
5 इंच के केक के बर्तन में तेल लगा के चिकना कर ले फिर एक चम्मच मैदा या आटा डाल के केक के बर्तन में अच्छे से फैला ले|
कुकर में से सीटी और रबर निकाल दे और एक कप नमक डाल दे और एक जाली रैक रख दे, गैस पर रख के दस मिनट के लिए गरम करे|
केक के मिश्रण को बर्तन में डाल के फैला दे ऊपर से थोड़ी मेवा या टूटी फ्रूटी डाल दे|
केक का बर्तन कुकर में रख दे और ढक्कन बंद करके पूरे 40 मिनट तक धीमी आंच पर पका ले|
टूथपिक या चाक़ू डाल के चेक कर ले की केक पका है की नहीं, चाक़ू या टूथ पिक साफ बाहर आना चाहिए|
जाली रैक के ऊपर निकाल के ठंडा करे, जब केक पूरी तरह से ठंडा हो जाये तो स्लाइस में काट के सर्व करे|