चीज़ गार्लिक ब्रेड - Cheesy Garlic
Bread for Kids
सामग्री (for 2 servings)
5-6 वाइट या ब्राउन ब्रेड
2-3 बड़े चम्मच मक्खन
2 चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई
2 छोटे चम्मच पिसा या कद्दूकस करा हुआ लहसुन
½ छोटा चम्मच काली
मिर्च का पाउडर या कुटी हुई लाल मिर्च
½ कप कद्दूकस करी हुई
मोजरिला चीज़
विधि(How
to make cheesy garlic bread for kids at home)
ओवन को 180 c पर प्रीहीट करले.
मक्खन में लहसुन और
धनिया मिला के फेट ले.
ब्रेड के ऊपर फेटा
हुआ मक्खन लगाये, फिर कद्दूकस करी हुई चीज़ डाल के फैला दे.
ओवन के जाली वाले स्टैंड के ऊपर ब्रेड रख के ओवन में
रख दे.
7-8 मिनट तक या करारे होने तक सेक ले.
ओवन से निकाल के टुकडो
में काट के काली मिर्च या लाल मिर्च छिड़क टोमेटो सौस के साथ खाए और खिलाये