कोल्ड कॉफ़ी आइस क्रीम के साथ - Cold coffee with Ice-Cream
सामग्री
2 बड़े चम्मच कॉफ़ी पाउडर
1 बड़ा चम्मच गरम पानी
3 बड़े चम्मच चीनी
2 कप दूध
8-10 बर्फ के टुकड़े
विधि
कॉफ़ी और चीनी को एक कप में डाल के गरम
पानी डाल के फेटे जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाये .
फिर मिक्सर मे काफ़ी का घोल, दूध, और बर्फ
के टुकड़े डाल के कुछ फेटे. फिर कांच के गिलास में डाल के ऊपर से आइस क्रीम डाल के
तुरंत ही परोसे.
No comments:
Post a Comment