Friday, April 15, 2016

होम रेमेडीज फॉर डी-टैनिंग -Home remedies for de-tanning

होम रेमेडीज फॉर डी-टैनिंग -Home remedies for de-tanning

सूरज की गर्मी से काली हो गयी त्वचा के लिए आलू, नीबू टमाटर, और जौ का आटा बहुत ही अच्छा होता है, इसे लगा के टैनिंग से बचा जा सकता है|
  1. माटर में ल्य्कोपेन होता है जो एक अच्छा टैनिंग प्रोटेक्टर है. इसलिए टमाटर  का जूस चेहरे पर लगाये और 20 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो ले| त्वचा की खोई रंगत वापस आ जाएगी|
  2. नीबू में एस्कॉर्बिक एसिड होता है, जो एक डी-टैनिंग का कम करता है| नीबू में ग्लिसरीन मिला के चेहरे पर लगाये और त्वचा की रंगत वापस आ जाएगी|
  3. आलू के रस में नीबू के रस की कुछ बूंदे मिला के चेहरे पर लगाने से टैनिंग से बचा जा सकता है|
  4. अंडे की सफेदी में शहद मिला के लगाने से सूरज सी छुलसी त्वचा की रंगत वापस आ जाती है|
  5. दही में बेसन मिला के लगाने से चेहरे का रंग निखर जाता है|
  6. जिनकी त्वचा तैलीय है वो अगर खीरे के रस में दही और दूध का पाउडर मिला के लगाये तो उनकी त्वचा निखर जाती है|
  7. एलो-वीरा जेल में अगर नीबू के रस की कुछ बूंदे मिला के लगे जाये तो चेहरा चमक जाता है|
  8. बेसन, दूध और मसूर दाल का पाउडर मिला के उसमे नीबू के रस और एक चुटकी हल्दी मिला के चेहरे पर लगाने से धूप से काली हुई त्वचा का रंग फिर से निखर जाता है|
  9. पके हुए केले का एक टुकड़ा ले कर उसे चेहरे पर मल के 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो लेने से चेहरा साफ़ हो जाता है|
  10. पके हुए पपीते का टुकड़ा लेकर चेहरे पर लगाने से गर्मियों में भी चेहरा चमकता रहता है|


फेस पैक डी टैनिंग के लिए – Face pack for de-tanning
टमाटर और दही का फेस पैक (yogurt and tomato juice)
एक छोटा चम्मच दही में आधा मध्यम आकार के टमाटर का रस निचोड़ दे, अच्छे से मिला के चेहरे पर आधे घंटे तक लगा के रखे फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले धूप से छुलसा फिर से चेहरा चमक उठेगा, त्वचा का का कलर वापस आ जायेगा| सप्ताह में दो से तीन बार प्रयोग करे त्वचा चमक उठेगी|
नीबू का रस और शहद का पैक (Lemon and honey)
एक छोटा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच नीबू का रस मिला के चेहरे पर लगाये और फिर 30 मिनट के बाद चेहरा ठन्डे पानी से धो ले| एक दिन छोड़ के प्रयोग करे, धूप से छुलसा फिर से चेहरा चमक उठेगा, त्वचा का का कलर वापस आ जायेगा|
जौ के आटे और दूध का पैक(Oatmeal and milk facepack)
2 चम्मच ओट का पाउडर और 6 चम्मच दूध को मिला के 10 मिनट के लिए रख दे| जब जौ का आटा भीग जाये तो चेहरे पर लगा के 20-30 मिनट तक रखे, हलके हाथो से रगड़ के छुटा दे और फिर चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले, धूप से छुलसा फिर से चेहरा चमक उठेगा, त्वचा का का कलर वापस आ जायेगा, ये ड्राई त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा फेस पैक होता है|

No comments:

Post a Comment