Tuesday, April 26, 2016

कोकोनट आइसक्रीम - Coconut Icecream

कोकोनट आइसक्रीम - Coconut Icecream

सामग्री
  • 1 कप नारियल का पानी
  • 1 कप गाढ़ा नारियल का दूध
  • ½ कप कंडेंस्ड मिल्क
  • 2 कप नारियल की मलाई
  • ½ कप चीनी
  • 1 कप गाढ़ी मिल्क क्रीम
विधि(how to  make tender coconut icecream at home)
  • क्रीम को किसी बड़े बर्तन में डाल के फेट ले|
  • नारियल की आधी मलाई और पानी को मिक्सर में डाल के पेस्ट बना ले.
  • आधी मलाई को छोटे छोटे टुकडो में काट ले|
  • फेटी हुई क्रीम में नारियल का दूध, पिसा हुआ पेस्ट और कंडेंस्ड मिल्क मिला दे|
  • चीनी डाल के घुलने तक फेटे.
  • फिर कटी हुई मलाई के टुकड़े मिला दे|
  • फ्रीजर में 6-8 घंटे के लिए रख दे|
  • जमने के बाद चम्मच से निकाले खाए और खिलाये|

No comments:

Post a Comment