Friday, January 22, 2016

ब्रेड उत्तपम - Bread Uttapam

ब्रेड उत्तपम - Bread Uttapam






सामग्री (for 2 servings)
  • 3 ब्रेड स्लाइस
  • 3 बड़े चम्मच सूजी
  • 1 कप फेटा हुआ दही
  • ½ कप बारीक कटा प्याज़
  • ½ कप बारीक कटा हुआ टमाटर
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 बड़ा चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई
  • ½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • सेकने के लिए तेल



विधि (How to make bread uttapam)

  • ब्रेड की स्लाइस से किनारे काट के ब्रेड को छोटे टुकडो में काट ले.
  • दही को थोडा पतला करले, ब्रेड को दही में 5 मिनट के लिए भीगा दे.
  • सूजी मिला के हैण्ड मिक्सर से अच्छे से फेट के स्मूथ बैटर बना ले.
  • प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया, नमक और काली मिर्च डाल के मिला दे.
  • तवा गरम करे, थोडा तेल डाल के चिकना कर ले, फिर बैटर डाल के गोल फैला दे
  • चारो तरफ से तेल डाल के करारा और सुनहरा होने तक सेक ले,
  • पलट के दूसरी तरफ से भी सेक ले. इसी तरह से सारे उत्तपम बना ले.
  • हरी चटनी या नारियल की चटनी के साथ परोसे.

for more recipes:www.kalchul.com




No comments:

Post a Comment