तरबूज शेक- Watermelon Shake
सामग्री (2 लोगो के लिए )
· 1 कप तरबूज (काट के बीज निकला हुआ)
· 1 कप ठंडा दूध
· 2 चम्मच वनीला आइसक्रीम
· 2 चम्मच चीनी
· 2 चम्मच कुटी हुई बर्फ
विधि
· तरबूज के कुछ टुकड़े छोड़ के सारे तरबूज को मिक्सर में डाल के जूस बना ले, फिर उसमे चीनी और दूध मिला के और चलाए जिससे चीनी पूरी तरह से घुल जाये.
· अब एक गिलास में पहले तरबूज के टुकडो को बारीक-बारीक काट के डाले फिर उसके ऊपर आइसक्रीम डाले और फिर शेक डाले. ऊपर से एक चम्मच कुटी हुई बर्फ डाल के सर्व करे.
No comments:
Post a Comment