Thursday, July 25, 2013

गार्लिक ब्रेड – Garlic Bread



गार्लिक ब्रेड – Garlic Bread
सामग्री (2-3 लोगो के लिए)
4-5 ब्रेड स्लाइस
2 बड़े चम्मच नमकीन मक्खन
1 छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
1 छोटा चम्मच ऑरेगैनो
विधि
मक्खन में लहसुन के पेस्ट को मिला दे फिर उसे ब्रेड के एक तरफ लगा दे.
अब ओवन में ग्र्रिल मोड पर करारा होने तक सेक ले.
बाहर निकाल के ऑरेगैनो छिड़क के गरम गरम गार्लिक ब्रेड चाय या कॉफ़ी के साथ परोसे.

No comments:

Post a Comment