Wednesday, July 11, 2018

बिस्कुट पिज़्ज़ा Biscuit Pizza

बिस्कुट पिज़्ज़ा Biscuit Pizza


सामग्री
  • पैकेट मोनाको बिस्कुट
  • ¼ कप पिज़्ज़ा चीज (कद्दूकस करी हुई)
  • ½ प्याज़ बारीक कटा हुआ
  • ½ शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  • 2 बड़े चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
  • 1 चम्मच पिज़्ज़ा सीजनिंग
  • ½ चम्मच चिली फ्लैक
विधि
  • बिस्कुट के ऊपर पिज़्ज़ा सॉस लगा ले उसके ऊपर कटी हुई प्याज़, शिमला मिर्च डाल दे ऊपर से कद्दूकस करी हुई चीज़ डाल दे, ओलिव डाल दे|
  • पिज़्ज़ा सीजनिंग और चिली फ्लैकस डाल दे|
  • एक पैन को गरम करे और उसमे सारे बिस्कुट लगा दे धीमी आंच पर 1-2 मिनट या चीज़ के पिघलने तक पका ले|
  • तुरंत ही सर्व करे और खाए|

No comments:

Post a Comment