लेमन जिंजर लेमोनेड - Lime ginger lemonade
सामग्री
1 कप पानी
1 ½ कप चीनी
1 कप नीबू का रस
1 चम्मच अदरक का रस
सजाने के लिए नीबू के स्लाइस
विधि
चीनी और पानी को अच्छे से घोल के गरम करने के किये गैस पर चढ़ा दे. जब पानी
उबलने लगे और चीनी पूरी तरह से घुल जाये तो गैस बंद करके घोल को ठंडा होने दे.
जब घोल ठंडा हो जाये तो नीबू का रस, अदरक का रस घोल में मिला दे. सारे
मिश्रण को कांच की बोतल में भर के फ्रिज में रख दे.
जब भी बनाना हो तो
कांच के ग्लास में 4 चम्मच घोल डाले, 1 कप पानी डाले और 4-6 बर्फ के टुकड़े डाले.
नीबू के स्लाइस से सजा के ठंडा ठंडा लेमोनड पिए और पिलाये.
No comments:
Post a Comment