Thursday, April 9, 2015

फ्रूट मैजिक - Fruit magic

फ्रूट मैजिक - Fruit magic

सामग्री

1 कप कटे हुए मिले जुले फल (अंगूर, स्ट्रॉबेरी, कीवी, अन्नानास या अन्य फल)
2 चम्मच चीनी का घोल
2 छोटे चम्मच नीबू का रस
2 बड़े चम्मच आइसक्रीम
½ कप कुटी हुई बर्फ
2-3 अनानास के टुकड़े सजाने के लिए

विधि

ब्लेंडर में कटे हुए फल, चीनी का घोल, नीबू का रस, कुटी हुई बर्फ डाल  के 1 मिनट के लिए चलाये.


दो लम्बे कांच के गिलास में डाले, ऊपर से आइसक्रीम डाले, अन्नानास के टुकडो से सजा के तुरंत ही परोसे.

No comments:

Post a Comment