Wednesday, November 16, 2016

दोसा पिज्ज़ा- Dosa Pizza

दोसा पिज्ज़ा- Dosa Pizza


सामग्री (4-5 दोसा पिज्ज़ा के लिए)
  • 2 कप इडली दोसे का बैटर
  • ½ कप कद्दूकस करी हुई चीज़
  • 1 छोटा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  • 1 छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 1 छोटा शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  • 2 बड़े चम्मच स्वीट कॉर्न (उबला हुआ)
  • 2 बड़े चम्मच गाजर (बारीक कटी हुई)
  • 2 बड़े चम्मच चिली सॉस
  • 2 बड़े चम्मच टोमेटो सॉस
  • छोटा चम्मच पिसी काली मिर्च
  • 2-3 बड़े चम्मच तेल

विधि(how to make pizza dosa at home)

  • सारी सब्जियों को काट के मिला ले|
  • एक तवे या पैन को गरम करे एक बड़ा चम्मच बैटर डाल के मोटा दोसा फैलाये, ब्शुत पतला नहीं करना है|
  • दोसे के ऊपर टोमेटो सॉस और चिली सॉस डाल के फैला दे|
  • कटी हुई सब्जिया डाल के पूरा फैला दे, फिर काली मिर्च और हल्का सा नमक बुरक दे|
  • कद्दूकस करी हुई चीज़ डाल के फैला दे, तवे को की ढक्कन से बंद कर दे|
  • धीमी आंच पर 1-2 मिनट तक पकाए या चीज़ गल जाने तक पकाए|
  • ढक्कन खोल के पिज्ज़ा को तवे से प्लेट में निकाल ले और टुकडो में काट के टोमेटो सॉस के साथ सर्वे करे|
  • इसी तरह से सारे बैटर से पिज्ज़ा दोसा बना ले और गरम गरम ही सर्वे करे| 

No comments:

Post a Comment