Tuesday, September 29, 2015

Khajoor Milk Shake- Date Shake खजूर का मिल्क शेक

Khajoor Milk Shake- Date Shake  खजूर का मिल्क शेक
सामग्री (3-4 servings)
½ लीटर फुल क्रीम दूध
10-12 खजूर (Dates)
2 चुटकी इलाइची का पाउडर
4 बड़े चम्मच चीनी
10-12 बर्फ के क्यूब्स



विधि - How to make Khajoor (Date) milkShake
खजूर को छोटे छोटे टुकडो में काट ले और बीज निकाल दे.
खजूर के टुकड़ों को मिक्सर में डालियेथोड़ा सा दूध डालकर खजूर के एकदम बारीक होने तक पीस लीजिये.
अब बचा हुआ दूध और इलाइची पाउडरचीनी डाल कर अच्छी तरह फैट लीजिये. बर्फ के क्यूब्स डाल कर एक बार और फैंट लीजिये.

कांच के ग्लास में डाल के ऊपर से बर्फ डाले और ठंडा ठंडा सर्व करे.

for more recipes: http://www.kalchul.com/index.php/2013-05-12-13-55-12/khajoor-milk-shake

1 comment:

  1. This particular is usually apparently essential and moreover outstanding truth along with for sure fair-minded and moreover admittedly useful My business is looking to find in advance designed for this specific useful stuffs… diced dates supplier in poland

    ReplyDelete