हरी कोकोनट चटनी का सैंडविच - Green Coconut Chutney Sandwich
सामग्री (for 3-4
servings)
1 कप हरी धनिया
¼ कप ताजा कद्दूकस करा हुआ नारियल
1 हरी मिर्च
½ चम्मच चीनी
स्वादानुसार नमक
10 ब्राउन या वाइट ब्रेड
2 बड़े चम्मच मक्खन
विधि (How
to make chutney sandwich at home)
धनिया, नारियल, हरी मिर्च, नमक और चीनी मिक्सर में डाल के थोडा पानी मिला
के चटनी पीस ले.
ब्रेड के पीस के ऊपर मक्खन लगा ले फिर एक छोटा हम्म्च चटनी डाल के फैला दे.
दूसरी ब्रेड से कवर कर दे.
फिर सैंडविच को तिकोने या चौकोर टुकडो में काट ले.
सैंडविच को चाय या कॉफ़ी के साथ खाए और खिलाये.
No comments:
Post a Comment