Tuesday, August 27, 2013

मावा लड्डू जन्माष्टमी के लिए - Mawa Laddu for Janmashtami



मावा लड्डू जन्माष्टमी के लिए - Mawa  Laddu for Janmashtami

सामग्री

100 ग्राम ताज़ा पनीर
100 ग्राम मावा या खोया
50 ग्राम पिसी चीनी
1/4 चम्मच इलाइची पाउडर
2 बड़े चम्मच कटे हुए मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता)
विधि (How to make mawa or khoye ke laddu)
पनीर को कद्दूकस कर ले.
पनीर और मावे को मिला के अच्छे से गूँथ ले.
फिर उसमे पिसी चीनी और कटे हुए मेवे मिला के छोटे-छोटे लड्डू बना ले.
जन्माष्टमी में भोग लगाये और फ्रिज में रख के खाए.

No comments:

Post a Comment