टोमेटो राइस Tomato Rice
सामग्री
· चावल 2 कटोरी
· 2 प्याज बारीक कटा
· 1 तेजपत्ता
· 4 लौंग
· 8 काली मिर्च
· घी या तेल 1 बड़ा चम्मच
· 250 ग्राम टमाटर (6-7 मध्यम आकर के)
· 1 इंच का टुकड़ा अदरक
· 4 कलियां लहसुन की
· स्वादानुसार नमक
बनाने की विधि
- चावल को धो कर बनाने के आधा घंटा पहले भिगो दें।
- टमाटर और लहसुन, अदरक को 11/2 कटोरी पानी डालकर उबाल लें और और मिक्सी में पीस के प्यूरी बना ले.
- एक गहरे पैन में घी डालकर तेजपत्ता, लौंग, काली मिर्च का तड़का दे, प्याज को पारदर्शी होने तक भूने फिर चावल डालकर भूने, दो मिनट बाद टमाटर का रस व नमक डालकर चावलों को ढक दे और पकने दें। 1 कटोरी सादा पानी मिला दें
- धीमी आंच पर चावल के पकने तक पकाए थोडा सा निकाल के चेक करे की चावल पक गया है या नहीं पक जाने पर गैस बंद करदे.
- गर्मागर्म टोमैटो राइस अचार, चटनी और सलाद के साथ सर्व करें
nice recipe
ReplyDelete