Wednesday, June 21, 2017

बासी रोटी के चूरमा लड्डू - Leftover Chapati Churma Laddo

बासी रोटी के चूरमा लड्डू - Leftover Chapati Churma Laddo


सामग्री


  • 4-5 आटे की रोटी
  • ½ कप पिसी चीनी या गुड
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • ¼ कप नारियल का पाउडर 
  • ¼ छोटा चम्मच इलाइची का पाउडर
  • ¼ कप कटे हुए सूखे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता)


विधि (How to make Churma Laddo with leftover chappati)


  • तवा गरम करे और रोटी डाल के दोनों तरफ घी लगा के करारा और सुनहरा होने तक सेक ले, सारी रोटी सेक के रख ले|
  • जब रोटी ठंडी हो जाये तो छोटे टुकडो में तोड़ के मिक्सी में डाल के पाउडर बना ले|

  • रोटी के पाउडर को किसी बर्तन में निकाल के उसमे चीनी का पाउडर, नारियल पावडर, इलाइची पाउडर, कटी मेवा मिला के छोटे छोटे लड्डू बाँध ले|
  • लड्डू सर्वे करे और बचे हुए लड्डू एयरटाइट डिब्बे में भर के फ्रिज में रख दे|

No comments:

Post a Comment