Friday, June 30, 2017

दिल्ली की मशहूर आलू टिक्की चाट Aloo Tikki Chat recipe in hindi

Wednesday, June 21, 2017

बासी रोटी के चूरमा लड्डू - Leftover Chapati Churma Laddo

बासी रोटी के चूरमा लड्डू - Leftover Chapati Churma Laddo


सामग्री


  • 4-5 आटे की रोटी
  • ½ कप पिसी चीनी या गुड
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • ¼ कप नारियल का पाउडर 
  • ¼ छोटा चम्मच इलाइची का पाउडर
  • ¼ कप कटे हुए सूखे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता)


विधि (How to make Churma Laddo with leftover chappati)


  • तवा गरम करे और रोटी डाल के दोनों तरफ घी लगा के करारा और सुनहरा होने तक सेक ले, सारी रोटी सेक के रख ले|
  • जब रोटी ठंडी हो जाये तो छोटे टुकडो में तोड़ के मिक्सी में डाल के पाउडर बना ले|

  • रोटी के पाउडर को किसी बर्तन में निकाल के उसमे चीनी का पाउडर, नारियल पावडर, इलाइची पाउडर, कटी मेवा मिला के छोटे छोटे लड्डू बाँध ले|
  • लड्डू सर्वे करे और बचे हुए लड्डू एयरटाइट डिब्बे में भर के फ्रिज में रख दे|

Tuesday, June 20, 2017

बचे हुए चावल के लालीपॉप बच्चो के लिए- Leftover Rice Balls for Kids

बचे हुए चावल के लालीपॉप बच्चो के लिए


समाग्री
  • 1 कप ताजे पके या बचे हुए चावल
  • 2 मध्यम साइज़ के उबले और मैश करे आलू
  • ½ कप बारीक कटी सब्जिया (गाजर, शिमला मिर्च)
  • 2 बड़े चम्मच पनीर (मैश करा हुआ)
  • 1 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला या 1 चम्मच मैगी मसाला
  • ¼ छोटा चम्मच काली मिर्च का पाउडर
  • ½ कप ब्रेड का चूरा
  • स्वादानुसार नमक
  • 20-25 टूथ पिक्स


विधि (how to make leftover rice balls for kids)

  • चावल को मैश करले फिर उसमे उबले आलू, और कटी सब्जियां मिला दे, बारीक कटा प्याज़,पनीर और अदरक लहसुन का पेस्ट भी डाल दे|
  • नमक, चाट मसाला, मैगी मसाला और आधा ब्रेड का चूरा मिला के अच्छे से हाथ से मिला ले|
  • मिश्रण से छोटे छोटे गोले बना के रख ले हर गोले को बचे हुए ब्रेड के चूरे में लपेट के रख ले सारे बने हुए गोलों को फ्रिज में आधे घंटे के लिए सेट होने के लिए रख दे|
  • कढाई में तेल डाल के गरम करे, फ्रिज से गोलों को निकाल के गरम तेल में डाल के मध्यम आंच पर सुनहरा और करारा होने तक तल ले|
  • तले हुए गोलों में टूथपिक लगा के उसे लालीपॉप बना दे और हरी चटनी या फिर सॉस के साथ सर्वे करे|

Monday, June 19, 2017

करारी कोकोनट कुकीज – Crispy Coconut Cookies

कोकोनट कुकीज – Coconut Cookies

सामग्री
  • कप मैदा
  • 1/2 कप बटर
  • कप नारियल का पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1 कप पाउडर चीनी
  • 1/4 कप दूध


विधि (How to make coconut cookies)
  • मैदा और बेकिंग पाउडर को मिला के छन्नी से दो बार छान ले.
  • पिसी हुई चीनी और बटर को मिला के अच्छे से फेटे.
  • फिर उसमे मैदे को अच्छे से मिला दे.
  • फिर उसमे थोडा नारियल पाउडर बचा के सारा मिला के मुलायम आटा गूँथ ले, अगर बहुत सूखा लगे तो थोडा दूध मिला ले|
  • बेकिंग ट्रे में थोडा सा तेल लगा के चिकना कर ले.
  • अब गुंथे हुए आटे से बराबर के पीस बना ले.
  •  बेकिंग ट्रे में रख दे.
  • हर पीस को हाथो से गोल करे फिर हथेली के बीच रख के हल्का सा दबा के चपटा कर के बचे हुए नारियल के पाउडर में कूकीज को रोल करके बेकिंग ट्रे में रख ले|
  • ओवन को 180 C पर प्रीहीट करे फिर बेकिंग ट्रे को रख कर 180 C पर 15 मिनट तक बेक करे.
  • कूकीज को 15 मिनट के बाद चेक करे अगर वो हलकी सुनहरी और उसके साइड गहरे सुनहरे हो गए है तो कूकीज पक गई है नहीं तो 4-5 मिनट के लिए और बेक कर ले.
  • बेकिंग ट्रे को बाहर निकाल के ठंडा होने दे.
  • ठंडा होने के बाद खाए और खिलाये
  • बाकी बची हुई एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रख दे.



Thursday, June 15, 2017

बिना अंडे का गाजर और अखरोट का केक कुकर में

बिना अंडे का गाजर और अखरोट का केक कुकर में

सामग्री
  • 1 कप मैदा
  • 1 कप कद्दूकस करी हुई गाजर (निचोड़ के पानी निकाल दे)
  • ½ कप चीनी
  • ½ कप दही
  • ¼ कप रिफाइंड तेल
  • ½ चम्मच बेकिंग सोडा
  • ½ चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1 चम्मच दालचीनी का पाउडर
  • 1/8 चम्मच नमक
  • 2 बड़े चम्मच अखरोट (कटे हुए)

विधि(How to make carrot and walnut cake at home in pressure cooker)

  • मैदे में बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और, नमक, और दालचीनी का पाउडर मिला के छान के रख ले|
  • एक बड़े बाउल में दही, चीनी, तेल डाल के अच्छे से फेटे फिर कद्दूकस करी हुई गाजर डाल के मिला दे|
  • मैदे के मिश्रण को गाजर के मिश्रण में धीरे धीरे करके मिलाये और मिक्स करले|
  • कुकर में एक कप नमक डाल के फैला दे एक जाली का स्टैंड रख दे और कुकर का रबड़ और सीटी निकाल दे|
  • कुकर को 5-6 मिनट तक गरम कर ले|
  • केक बनाने के पैन को तेल लगा के चिकना कर ले फिर थोडा मैदा बुरक दे|
  • अखरोट में एक चम्मच मैदा डाल के मिला दे, फिर केक के मिश्रण में अखरोट को मिला दे पहले से चिकने करे हुए बर्तन में केक का मिश्रण डाल दे, हलके से पटक के एयर बबल निकाल दे फिर सावधानी से कुकर में रख दे और कुकर का ढक्कन बंद करदे|
  • धीमी आंच पर केक को 40 मिनट तक या पूरी तरह से पक जाने तक पकाए| एक टूथ पिक डाल के चेक करे अगर टूथ पिक साफ बाहर आ जाये तो केक पक गया है नहीं तो थोड़ी दे और पका ले|
  • सावधानी से केक को कुकर से बाहर निकाल ले थोडा ठंडा होने के बाद चाक़ू से किनारे से निकाल के केक को प्लेट में निकाल ले और पूरी तरह से ठंडा होने के बाद काट के सर्वे करे|

Tuesday, June 6, 2017

संतरे की पुडिंग-Orange Pudding

संतरे की पुडिंग-Orange Pudding

समाग्री
  • 1 कप कंडेंस्ड मिल्क (घर में बना हुए या मिल्कमेड)
  • 3 कप संतरे का रस
  • 3 बड़े चम्मच अगर अगर पाउडर या जिलेटिन पाउडर
  • 1 कप ताज़ी क्रीम (अमूल फ्रेश क्रीम)
  • 1 संतरा

विधि (how to make orange pudding at home)
  • जिलेटिन या अगर अगर पाउडर को ¼कप पानी में मिला के गरम करे जब जिलेटिन पानी में घुल जाये तो गैस बंद कर दे और जिलेटिन को ऑरेंज जूस में डाल के मिला दे|
  • क्रीम को फ्रिज में रख के ठंडा करले ठंडी क्रीम को हल्का और फूलने तक फेटे फिर क्रीम में कंडेंस्ड मिल्क मिला के अच्छे से एक बार और फेट ले|
  • जिलेटिन मिला हुआ जूस डाल के मिला दे, पुडिंग बाउल या मोल्ड में डाल के सेट होने के लिए फ्रिज में 1 -2 घंटे के लिए रख दे|
  • सेट होने के बाद निकाल से ऊपर से संतरे की फांक और संतरे के छिलके को कद्दूकस करके गार्निश करे और ठंडा ठंडा सर्वे करे|