Friday, September 27, 2013

Mocktails – मोक्टैल



Mocktails – मोक्टैल
सामग्री (दो लोगो के लिए)
2 बड़े चम्मच वैनिला आइसक्रीम
100 ml फ्रूटी ड्रिंक
100 ml स्प्राइट या लिम्का
100 ml  सोडा वाटर
1 कप कुटी हुई बरफ़
2 चम्मच स्ट्रॉबेरी क्रश

विधि (How to make mocktails)
सबसे पहले एक कांच के गिलास में बर्फ डाले फिर उसमे फ्रूटी ड्रिंक डाले.
फिर एक चम्मच वैनिला आइसक्रीम डाले.
अब उसमे स्प्राइट या लिम्का डाले.
फिर ऊपर से सोडा वाटर से भर दे
फिर उपर से स्ट्रॉबेरी क्रश से सजाये


No comments:

Post a Comment