कॉफ़ी और केले की स्मूथी - Coffee Banana Smoothie
सामग्री
2 मध्यम आकार के केले
1 ½ कप दूध
1 कप दही
3 बड़े चम्मच चीनी
1 छोटा चम्मच कॉफ़ी
1 कप कुटी हुई बर्फ
1 चुटकी दालचीनी का पाउडर
विधि
सारी सामग्री मिला के ब्लेंडर में डाले ब्लेंडर का ढक्कन
बंद करके स्मूथ पेस्ट बना ले.
लम्बे कांच के गिलास में डाल के ठंडा ठंडा ही पिए और
पिलाये.
No comments:
Post a Comment