Thursday, October 24, 2019
Tuesday, October 22, 2019
Wednesday, October 9, 2019
Wednesday, October 2, 2019
नवरात्री व्रत के लिए सैंडविच या कटलेट Sandvich Navratri Vrat
नवरात्री व्रत के लिए सैंडविच या कटलेट
Sandvich Navratri Vrat
सामग्री
1 कप सिंघाड़े का आटा
1 कप लौकी कद्दूकस करी हुई
1 बड़ा आलू उबला हुआ
1 चम्मच अदरक कद्दूकस करी हुई
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
स्वादानुसार सेंधा नमक
2 चम्मच धनिया
2 चम्मच घी
2 कप पानी
विधि (how to make sandwich for vrat or fast)
- सिंघाड़े के आटे में पानी डाल के पतला घोल बना ले|
- आटे के घोल में कद्दूकस करी हुई लौकी, कद्दूकस कर हुआ आलू, अदरक हरी मिर्च, धनिया और नमक डाल के अच्छे से मिक्स कर ले|
- कढ़ाई में एक चम्मच घी डाल के गरम करे, सारा मिश्रण डाल दे, धीमी धीमी आंच पर मिश्रण को गाढ़ा होने तक पका ले|
- एक प्लेट को घी लगा के चिकना कर ले सारा मिश्रण उस प्लेट में पलट दे और अच्छे से ब्रेड जितना मोटा फैला दे|
- ½ घंटे तक ठंडा होने दे फिर मनचाहे अकार में काट ले|
- तवे पर घी डाले और टुकड़े दाल के धीमी धीमे आंच पैर दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेक ले|
- मनपसंद व्रत की चटनी के साथ गरम गरम सर्व करेऔर व्रत में भी अच्छे खाने का आनंद ले|
Subscribe to:
Posts (Atom)